L19 DESK : देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का निधन बीते कल 26 दिसंबर को AIIMS में हो गया. उनके निधन की सूचना मिलते ही कई बड़े नेताओं ने अस्पताल पहुंच कर उनके परिजनों से मुलाकात की. वहीं, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
सीएम ने ट्वीट कर लिखा “आज देश ने अपना एक महान लाल खो दिया. देश के पूर्व प्रधानमंत्री और विश्वविख्यात अर्थशास्त्री आदरणीय श्री मनमोहन सिंह जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखदायी है. विकासशील राजनीति और गवर्नेंस के पुरोधा आदरणीय मनमोहन सिंह जी ने निःस्वार्थ भाव के साथ देश और देशवासियों की सेवा में अपना पूरा जीवन लगा दिया था. आज मनमोहन सिंह जी हमारे बीच नहीं हैं, मगर उनके आदर्श और विचार हमें हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे. मरांग बुरु दिवगंत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार समेत देशवासियों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति और साहस दे.”
बाबूलाल मरांडी ने भी किया याद
झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने लिखा “महान अर्थशास्त्री, सहज, सरल एवं सौम्य व्यक्तित्व के धनी पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की दुखद सूचना से मन व्यथित है. देश के आर्थिक सुधारों में उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.”