L19 Desk : नए वर्ष यानि 2025 में झारखंड की हेमंत सरकार युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ा जाएगा। इश बात की घोषणा श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने की है। संजय प्रसाद यादव ने कहा की 2025 में कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर प्रदेश के 2 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा।
श्रम मंत्री ने कहा युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण देने से उनके आर्थिक विकास में परिवर्तन आता है। जिससे सामाजिक परिवर्तन भी होता है। साथ ही स्वरोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। शुक्रवार को यह बातें मंत्री ने एक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान कहा। झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी द्वारा होटल रडिसन में “स्किल स्टेकहोल्डर्स कनेक्ट” नाम से कार्यक्रम हो रहा था। अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि हमारी समाजिक जिम्मेदारी है कि युवाओं का कौशल विकास हो।
मंत्री ने आगे कहा, राज्य व देश के युवाओं का कौशल विकास होता है तो उससे देश के आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन में भी प्रभाव पड़ता है। हम सब की यह जिम्मेवारी है कि युवाओं को प्रोत्साहित किया जाय। इससे वो अपनी वास्तविक क्षमता व प्रतिभा को पहचान सके और अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। आयोजनकर्ताओं ने जानकारी दी अबतक 5.25 लाख युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उनमें से 4.5 लाख युवाओं को प्रमाणीकरण भी किया गया है तथा 2.25 लाख युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराया गया है।