L19 Desk : झारखंड में आगामी बजट सत्र से पहले 18 फरवरी को शाम 4 बजे झारखंड कैबिनेट की मीटिंग होगी। ये बैठक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट भवन में आयोजित की जायेगी. बैठक में राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और मंत्री शामिल होंगे। बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी, साथ ही कई अहम फैसले भी लिये जायेंगे। बताया जा रहा है कि ये मीटिंग राज्य के विकास और जनहित से जुड़े मुद्दों पर केंद्रित होगी। इस दौरान कई प्रस्तावों पर मुहर भी लगेगी इसके लिए कई प्रस्ताव पहले से ही तैयार हैं।
आपको बता दें कि 24 फरवरी से झारखंड विधानसभा में बजट सत्र शुरु होने वाला है। ये बजट सेशन 24 फरवरी से शुरु होकर 27 मार्च तक चलेगा। 20 दिनों तक चलने वाले बजट सत्र के बीच 3 मार्च को सरकार विधानसभा के पटल पर वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश करेगी।