L19 DESK : राजधानी समेत राज्य के कई क्षेत्रों में मौसम अचानक सुहावना हो गया है। रांची में अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गयी। तेज हवाएं चलने से मौसम ठंडा हो गया है। वहीं डीएमडी झारखंड और आईएमडी ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन घंटों में तेज हवाओं के साथ वज्रपात और बारिश होने की संभावना है। हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी । ऐसे में आईएमडी और डीएमडी ने लोगों को सावधान और सुरक्षित रहने की सलाह दी है ।
मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने तीन दिनों तक मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार से बुधवार तक राज्य के उत्तर-पश्चिमी दक्षिणी तथा निकटवर्ती मध्य हिस्सों में कहीं-कहीं गर्ज व वज्रपात के साथ तेज सतही हवा (अधिकतम गति 30-40 किलो मीटर प्रति घंटा ) चलने की संभावना है ।
वहीं राज्यभर में 30 अप्रैल तक बारिश होने का पूर्वानुमान है। 24 और 25 अप्रैल को राज्य के उत्तर-पश्चिमी, दक्षिणी (पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, रामगढ़, सरायकेला खरसावाँ, लातेहार, लोहरदगा) तथा निकटवर्ती मध्य भागों (रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग) में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है। 26 से 30 अप्रैल तक राज्य के दक्षिणी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है ।