L19 DESK : नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति को नहीं बुलाने से संबंधित याचिका पर आज सुनवाई होगी। यह मुद्दा देश की सियासत पर छाया हुआ है। वही 20 विपक्षी पार्टियों ने इस मुद्दे को लेकर बहिष्कार करने का एलान किया है। एडवोकेट जया सुकिन ने गुरुवार को यह याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की है। याचिका में उन्होंने कहा कि लोकसभा सचिवालय ने राष्ट्रपति को उद्घाटन में न बुलाकार संविधान का उल्लंघन किया है। यह राष्ट्रपति का अपमान भी है। इस मामले में लोकसभा सचिवालय, गृह मंत्रालय और कानून मंत्रालय को पार्टी बनाया गया है।
कांग्रेस के अलावा इन दलों ने किया कार्यक्रम का बहिष्कार
कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, डीएमके, आम आदमी पार्टी, शिवसेना (उद्धव गुट), समाजवादी पार्टी, राजद, सीपीआई, जेएमएम, केरल कांग्रेस (मणि), वीसीके, रालोद, राकांपा, जेडीयू, सीपीआई (एम), आईयूएमएल, नेशनल कॉन्फ्रेंस, आरएसपी, एआईएमआईएम और एमडीएमके।
बीजेपी के अलावा 25 पार्टियां कार्यक्रम में होंगे शामिल
भाजपा, शिवसेना (शिंदे गुट), शिरोमणी अकाली दल, जनता दल (सेक्युलर), बसपा, एनपीपी, एनपीएफ, एनडीपीपी, एसकेएम, जेजेपी, आरएलजेपी, आरपीआई (अठावले), अपना दल (एस), तमिल मनीला कांग्रेस, आईटीएफटी (त्रिपुरा), बोडो पीपुल्स पार्टी, एआईएडीएमके, बीजेडी, तेलुगू देशम पार्टी, वाईएसआर कांग्रेस, आईएमकेएमके, एमडीपी, एजीपी, एजेएसयू और एमएनएफ।