L19 DESK : पूर्वी जमशेदपुर विधायक सरयू राय के विरुद्ध दाखिल वित्तीय अनियमितता संबंधी याचिका पर मंगलवार को झारखंड हाईकोर्ट में आंशिक सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र और जस्टिस आनंद सेन की बेंच ने आंशिक सुनवाई करते हुए अगली सुनवाई के लिए 4 जुलाई की तिथि निर्धारित की है। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने अदालत को जानकारी दी है कि सरयू राय ने मंत्री रहते हुए वित्तीय अनियमितता की। बगैर सरकार की अनुमति के मैगजीन निकाला गया। मैगजीन का प्रकाशन मानक मूल्य से ज्यादा कीमत पर किया गया। अन्य वित्तीय अनियमितता के आरोप भी सरयू राय पर लगाए गए हैं। याचिकाकर्ता विनय कुमार सिंह ने झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी।