झारखंड हाई कोर्ट में आज JPSC अध्यक्ष की नियुक्ति से जुड़ी रिट याचिका पर आज सुनवाई हुई. सुनवाई जस्टिस एस एन पाठक की बेंच में हुई. आपको बता दें कि कोर्ट में हाई कोर्ट के अधिवक्ता अमृतांश वत्स ने जानकारी दी कि बीते 22 अगस्त से ही JPSC अध्यक्ष का पद खाली है. अध्यक्ष नहीं होने की वजह से कई परीक्षाएं और रिजल्ट प्रक्रिया बाधित है. याचिका की पहली ही सुनवाई के बाद कोर्ट ने JPSC के अधिवक्ता से जल्द से जल्द अध्यक्ष की नियुक्ति करने का निर्देश दिया.
आपको बता दें कि इस मामले को लेकर एक अभ्यर्थी की ओर से एक रिट याचिका दाखिल की गई थी, जिस पर ही आज सुनवाई हुई.
कोर्ट ने सरकार पर की तख्त टिप्पणी
सुनवाई के बाद कोर्ट ने कहा कि राज्य में इतनी पॉपुलर सरकार बनी है, इसके बावजूद अध्यक्ष की नियुक्ति में इतनी देरी क्यों हो रही है. जबकि सरकार DGP और अन्य कई पदों पर तुरंत भर ले रही है. हालांकि, कोर्ट ने यह माना कि अध्यक्ष की नियुक्ति पॉलिसी से जुड़ा हुआ है लेकिन इससे छात्रों के भविष्य पर भी पड़ रहा है इसलिए सरकार को इस पद पर जल्द नियुक्ति करनी चाहिए.