L19/Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट में गुरुवार को झारखंड विधानसभा में नमाज कक्ष के रूप में एक कमरे को नोटिफाइ़ड किये जाने पर चुनौती देने को लेकर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। विधानसभा में नमाज कक्ष को लेकर याचिकाकर्ता अजय कुमार ने कोर्ट में चुनौती दी है। इस मामले पर विधानसभा की ओर से दायर शपथ पत्र कोर्ट के रिकॉर्ड में नहीं आ पायी थी। इसे लेकर कोर्ट ने याचिकाकर्ता को फिर से जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। और अगली सुनवाई के लिये 22 जून की तारीख निर्धारित की है।
बता दें, विधानसभा के शपथ पत्र में 7 विधायकों की सर्वदलीय समिति बनाये जाने का उल्लेख किया गया है जो विधानसभा में नमाज कक्ष के बारे में 31 जुलाई तक अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। इसके पहले वाली सुनवाई में कोर्ट में विधानसभा की ओर से पैरवी करने वाले अधिवक्ता अनिल कुमार ने दलिल दी कि देश के अलग अलग राज्यों के विधानसभा से नमाज कक्ष को लेकर एक रिपोर्ट मंगाई गयी है। इसी रिपोर्ट के आधार पर कानूनी पक्ष को देखते हुए समिति अपना रिपोर्ट देगी।
इस रिपोर्ट के जरिए पता किया जा रहा है कि देश के कौन कौन से राज्य ऐसे हैं, जहां के विधानसभा में नमाज कक्ष की व्यवस्था है।
गौरतलब है, याचिकाकर्ता ने झारखंड विधानसभा में नमाज कक्ष बनाये जाने को लेकर अदालत में याचिका दायर की थी। उनके अनुसार देश के साथ साथ झारखंड भी एक सेक्युलर राज्य है, किसी समुदाय विशेष के लिये विधानसभा में कक्ष नहीं होना चाहिये।