L19/Gumla : गुमला के सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन 15 से 18 सितंबर तक होगा। यह आय़ोजन स्वास्थ्य विभाग की ओर से कराये जा रहे हैं। 15 सितंबर को जिले के 8 प्रखंडों- बसिया, भरनो, बिशुनपुर, डुमरी, घाघरा, पालकोट, सिसई व सदर प्रखंड गुमला और 18 सितंबर को 4 प्रखंडों – चैनपुर, कामडारा, रायडीह व जारी प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्वास्थ्य मेला लगाया जायेगा।
इस स्वास्थ्य मेला में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, मोतियाबिंद जांच, आंख, कान, गला, दंत चिकित्सा जांच, त्वचा जांच, आरटीआइ/एसटीआइ/एड्स नियंत्रण, कुष्ठ, टीबी, मलेरिया, फाइलेरिया, अंधापन बीपी, शुगर, कैंसर आदि की निशुल्क जांच की जायेगी। जांच के बाद मरीज को आवश्यकतानुसार दवा दी जायेगी। साथ ही परिवार नियोजन व पोषण से संबंधित मामलों तथा धूम्रपान व तंबाकू की रोकथाम के लिए उचित परामर्श दिया जायेगा।