L19/RANCHI : राजधानी के किसी भी सरकारी मिडिल स्कूलों में हेड मास्टर नहीं हैं। सभी मध्य विद्यालय प्रभारी के भरोसे संचालन किए जा रहें है। रांची जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, रांची जिला में कुल 678 सरकारी मध्य विद्यालय हैं। इन स्कूलों में लगभग 1,40000 विद्यार्थी पढ़ते हैं। इन स्कूलों में हेड मास्टर नहीं होने के वजह से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को डीडीओ का प्रभार दिया गया है।
2016 के बाद रांची जिला में नहीं हुआ है प्रमोशन
एडीपीओ कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, रांची जिले में साल 2010 के बाद शिक्षकों का प्रमोशन नहीं किया गया। जिस वजह से कोई भी शिक्षक हेड मास्टर नहीं बन पा रहे हैं। नियम के अनुसार, जिन शिक्षकों की बहाली 1 से 5 तक की श्रेणी में हुई है, उनका प्रमोशन 6 से 8 तक की श्रेणी में होता है । वहीं 6 से 8 तक की श्रेणी में बहाल हुए शिक्षकों को सीनियरिटी के आधार पर हेड मास्टर में प्रमोशन होना होता है ।
हेड मास्टर या निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी के काम
हेड मास्टर या निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी स्कूल के सारे फंड की निकासी के अधिकारी के साथ ही निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी भी होते हैं। अपने स्कूल के शिक्षकों की वेतन निकासी का अधिकार भी हेड मास्टर के ही होता है। इन स्कूलों में हेड मास्टर के नहीं होने से स्कूल के शिक्षकों को समय पर वेतन पाने में काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है । मेडिकल लीव या रिटायरमेंट पैसा का भुगतान भी व्ययन पदाधिकारी ही करते हैं, जिसका अधिकार हेड मास्टर होता है।