L19 DESK : हजारीबाग सदर एसडीओ अशोक कुमार की दिवंगत पत्नी अनीता कुमारी का अंतिम संस्कार बीते कल, रविवार को कर दिया गया. अनीता का अंतिम संस्कार एसडीओ के गांव सिमरिया के बेलगड्डा स्थित श्मशान घाट में किया गया. वहीं, मुखाग्नि उनके नौ साल के बेटे अलौकिक किसलय उर्फ टिटू ने दी. लेकिन, अंतिम संस्कार में एसडीओ अशोक कुमार नहीं पहुंचे, जिसको लेकर उनके गांव वालों के साथ-साथ ससुराल वालों में भी आक्रोश था. नाराज ग्रामीणों ने एसडीओ के परिवार के सामाजिक बहिष्कार का निर्णय लिया.
आपको बता दें कि एसडीओ की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद के नेतृत्व में रविवार को न्याय मार्च भी निकाला गया. इसमें शामिल लोगों ने एसडीओ के खिलाफ नारेबाजी की. न्याय यात्रा बुढ़वा महादेव से निकल कर झंडा चौक पहुंची. वहीं, शाम में कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया गया.