
L19 DESK : गोरखपुर कैंट (छावनी) यार्ड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से गुरुवार को हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय की जगह डेढ़ घंटे विलंब से खुलेगी। यह ट्रेन नौ सितंबर को अपने निर्धारित समय के स्थान पर चार घंटे विलंब से हटिया से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन 11 सितंबर तक गोरखपुर कैंट (छावनी) स्टेशन से छपरा के बीच सभी स्टेशनों पर रुकेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए 18615 हावड़ा हटिया क्रिया योग एक्सप्रेस गुरुवार से अगले आदेश तक चाकुलिया स्टेशन पर भी रुकेगी। इस ट्रेन का चाकुलिया स्टेशन पर आगमन 00:18 बजे एवं प्रस्थान 00:19 बजे होगा। 18451/18452 हटिया–पुरी–हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार से अगले आदेश तक पोकला स्टेशन पर रुकेगी। हटिया-पुरी तपस्विनी का पोकला स्टेशन पर आगमन 17:01 बजे व प्रस्थान 17:02 बजे और पुरी–हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन का आगमन 09:20 बजे एवं प्रस्थान 09:21 बजे होगा।
