L19 DESK : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजधानी के तपोवन मंदिर में जय श्रीराम का जयकारा लगाते हुए रामभक्तों को संयंमित तरीके से पर्व मनाने का आग्रह किया । रामभक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने तपोवन मंदिर में भगवान श्री राम की पूजा अर्चना की और राज्यवासियों की सुख समृद्धि की कामना की । संकटमोचक और श्रीराम भक्तों को शुभकामनाएं दीं। राम भगवान से प्राथना करता हूं कि जिस तरह से न जाने कितने वर्षों से लोग आते हैं। कलाबाजियां दिखाते हैं। यह संख्या काफी बढ़ रही है। हमें अपनी परंपरा को आगे बढ़ाने का शक्ति मिले। इससे पहले जब मैं तपो भूमि में आया था।
कई सारी चीजों को मैंने विकास के लिए रूप रेखा तय की। हमने कहा था कि तपोभूमि को राज्य के एक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाये। इस भूमि को और सुंदर और भव्य बनाने की प्रक्रिया शुरू की है। जरूरत पड़ेगी तो और पैसे लगाये जायेंगें। कहीं न कहीं आज ऐसे पवित्र स्थलों की वजह से राजधानी रांची का नाम बढ़ रहा है। हमें ऐसे अपने ऐतिहासिक स्थलों को संरक्षित करने का हर उपाय करना चाहिए। जो इस तपोभूमि को और महत्ववाला बनाये। आनेवाले रामनवमी के दिन यह तपोभूमि बिल्कुल एक अलग स्वरूप में दिखेगा। निश्चित रूप से एक नया गौरव हासिल करेगा। आप सभी लोगों से आग्रह है कि संयमित तरीके से रामनवमी को श्रद्धापूर्वक संपन्न करें। कोई भी ऐसी गलतियां न करें। जिस्से एक बड़े समूह को कष्ट हो। सरकार की तरफ से पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की है। मंदिर के वोलंटीयर भी सुरक्षा कर्मियों का ख्याल रखें। कार्यक्रम में समाजसेवी रमेश धरनीधरका, मंदिर समिति के सदस्य, राज्यसभा सांसद महुआ माजी। कांग्रेस नेता विनय सिन्हा दीपू और अन्य मौजूद थे ।