L19/Dhanbad : धनबाद में जेएमएम नेता अमितेश सहाय के गोविंदपुर स्थित स्टील प्लांट में जीएसटी की टीम के द्वारा छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान किसी को भी प्लांट के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गयी थी। इस प्लांट में रॉड बनाने का काम किया जाता है। जानकारी के अनुसार, मामला टैक्स की चोरी से जुड़ा है।
मामला पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी जुड़ा है। आपको बता दें कि जेएमएम के नेता अमितेश सहाय हेमंत सोरेन के करीबी माने जाते हैं। टीम ने प्लांट की तलाशी ली, दस्तावेजों को खंगाला और फिर बाहर निकल गए। यह छापेमारी लगभग 8 घंटे तक चली। जीएसटी की टीम सुबह करीब 7 बजे रेड मारने पहुंची थी। फिर दोपहर करीब 1 बजे बाहर निकली।