L19/Sahibganj : बेहद पिछड़े इलाके के तौर पर चिन्हित साहिबगंज जिले के बोरियो प्रखण्ड से फिल्म की दुनिया में एक उन्नीस वर्ष का लड़का परचम लहराने के लिए आगे बढ़ रहा है। बोरियो संथाली पंचायत के छोटा पुल निवासी लड्डू दास के पुत्र राहुल दास इन दिनों वेब सीरीज “लव लेन सीजन टू” में प्रोडक्शन टीम मैनेजर के रूप में काम कर चुका है।
इस फिल्म का निर्माता फिल्ज फिल्म्स ग्रुप है, इसमें निर्देशक की भूमिका में निमेश पांडे और निर्माता आकर्ष सिन्हा है। वेब सीरीज “लव लेन टू” में दोस्तों की समूहों की कहानी और लव स्टोरी को बेहद ही आकर्षक अंदाज में पेश किया गया है। यह वेब सीरीज यूट्यूब सहित कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दिया गया है।
यह वेब सीरीज नए उम्र के युवाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, खास बात यह है कि प्री प्रोडक्शन, प्रोडक्शन और पोस्ट प्रोडक्शन के लिए काम करने वाले अधिकतर झारखंड के रहने वाले हैं। यह वेब सीरीज झारखंड के राजधानी रांची में शूट किया गया है। लव लेन सीजन वन को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था, उसके बाद सीजन टू को रिलीज लगभग तीन हफ्ते पहले कर दिया गया था, वहीं ट्रेलर का रिलीज एक महीने पहले किया गया था। यूट्यूब चैनल “आकर्ष सिन्हा” में रिलीज इस वेब सीरीज को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
राहुल के लिए आसान नहीं था, फिल्म की दुनिया में सफ़र करना
राहुल दास बताते हैं, कि झारखंड के साहिबगंज जिले के एक छोटे से कस्बे में अभिनय और फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखना बेहद चुनौती भरा काम है, क्योंकि परिवार वालों में अभिनय के प्रति जानकारी के अभाव में कैरियर बनाने के सवाल पर सिरे से खारिज कर दिया जाता है। राहुल के साथ भी ऐसा ही हुआ, परिवार वाले पहले फिल्म और अभिनय के क्षेत्र में कैरियर बनाने के बात पर मना कर रहे थे। लेकिन राहुल की दादी ने उसका भरपूर सहयोग किया, और मनोबल को बढ़ाया। बोरियो जैसे एक छोटे से कस्बे में आज भी अभिनय के क्षेत्र को लेकर ग्रामीणों के बीच जानकारी का अभाव देखा जाता है।
मुखिया दादी ने राहुल के पैशन को चुनने का दिया आज़ादी
बोरियो संथाली पंचायत की मुखिया एरिका स्वर्णिका मरांडी अपने परिवार के भविष्य को लेकर बहुत सजग रहती है, और यही कारण रहा उन्होंने अपने पोते राहुल दास को पैशन के आधार पर कैरियर तलाशने के लिए खुला आज़ादी दे रखी है, और यही कारण है कि आज राहुल वेब सीरीज”लव लेन सीजन टू” में प्रोडक्शन मैनेजर, सोशल मीडिया टीम, और क्रू मेंबर्स के तौर पर काम कर बोरियो जैसे छोटे से कस्बे का नाम देश के मानचित्र पर उभारने का कोशिश कर रहा है।