L19/Ranchi : मुख्यमंंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर ईडी की छापेमारी के बीच राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने ईडी की कार्रवाई के विरोध में उतरे झामुमो कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि कानून के ऊपर कोई नहीं है। सीएम हेमंत सोरेन को ईडी के समन का जवाब देना चाहिये। आज नहीं तो कल जवाब देना होगा। एक सच्चे नागरिक के तौर पर कानून व्यवस्था का पालन करना चाहिये।
वहीं विरोध में उतरे झामुमो कार्यकर्ताओं को लेकर उन्होंने कहा कि झामुमो को इस तरह की कार्रवाई में शामिल नहीं होना चाहिये। ऐसी स्थिति नहीं बनानी चाहिये कि हम कानून से ऊपर हो जायें।
गौरतलब है कि सोमवार की अहले सुबह से ही ईडी की टीम दिल्ली के शांति निकेतन स्थित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर छापेमारी कर रही है। मगर सीएम अपने आवास में मौजूद ही नहीं हैं। वहीं, ईडी ने आवास में कार्यरत कर्मचारियों के मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया है। बता दें कि ईडी ने सीएम को दसवां समन भेजकर जमीन घोटाला मामले में फिर से पूछताछ के लिये बुलाय था। ईडी ने 29 से 31 जनवरी के बीच पूछताछ के लिये हाजिर होने का निर्देश दिया था। मगर 27 जनवरी को सीएम सोरेन अचानक से दिल्ली के लिये विशेष विमान से रवाना हो गये। उनके दिल्ली रवाना होते ही सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है।