L19/Ranchi : रांची के नगड़ी अंचल की ओर से धुर्वा डैम के कैचमेंट एरिया और अधिगृहित भूमि से अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू की जायेगी। अंचल अधिकारी संतोष शुक्ला के हस्ताक्षर से फार्म-2 के तहत नोटिस जारी किया गया है। इसमें भूमि अतिक्रमणवाद संख्या 06-2020-21 अंकित है। अतिक्रमण कारियों का नाम, पता, गांव का नाम, पोस्ट में किसी चीज का जिक्र नहीं है। यह पूरी तरह ब्लैंक है।
दिये गये नोटिस में कहा गया है कि बालालौंग मौजा में अतिक्रमण है। इसलिए 13 अप्रैल 2023 के पहले ही या तो संबंधित दस्तावेज और कागजात दिखायें, वरना अतिक्रमित जमीन को खाली करें। आदेश का पालन नहीं करनेवालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188 के तहत जुर्माना और अन्य कार्रवाई की जायेगी।
इस संबंध में सीओ संतोष शुक्ला से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उपायुक्त कार्यालय से धुर्वा डैम के अतिक्रमण वाले हिस्से को मुक्त कराने का आदेश दिया गया है। अभी तक इस संबंध में औपचारिक कार्रवाई शुरू नहीं की गयी है। इससे पहले भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सरकार की तरफ से की गयी थी। हालांकि, बाद में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सरकार की ही मुहिम कामयाब नहीं हुई।