तैयारियां शुरू, पहले चरण में 68 का किया गया है चयन
L19 DESK : झारखंड सरकार मैट्रिक और इंटरमीडिएट के टॉप थ्री स्टूडेंट्स को लैपटाप और प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित करेगी । ये बच्चे झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक), सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ), आइसीएसइ बोर्ड के हैं। उन्हें इसी महीने से प्रोत्साहन राशि, लैपटॉप और मोबाइल दिया जाएगा। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग इसकी तैयारियों में जुट गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से सहमति मिलते ही सम्मान समारोह के तारीखों की घोषणा कर दी जाएगी।
अभी कोई तारीख निर्धारित नहीं किया गया है। ऐसे उम्मीद जतायी जा रही है कि टॉपर्स को इसी महीने से सम्मानित किया जाएगा। 68 स्टूडेंट्स को दिया जाएगा प्रोत्साहन राशि राज्य सरकार की ओर से टॉपर्स को सम्मानित किए जाने की घोषणा के बाद से टॉपर्स की लिस्ट बनाने का काम किया जा रहा था। मिली जानकारी के अनुसार झारखंड एकेडमिक काउंसिल, सीबीएसई और आईसीएसइ बोर्ड से मैट्रिक और इंटर के टॉपर को सम्मानित किया जाएगा। इसकी एक सूची तैयार की गयी है। इन्हें नगद राशि के साथ-साथ 60 हजार का लैपटॉप और 20 हजार का स्मार्ट फोन भी दिया जाएगा। स्टेट टॉपर को तीन लाख रुपए, सेकेंड टॉपर को दो लाख रुपए और थर्ड टॉपर को एक लाख रुपए मिलेंगे
टॉपर्स को नगद राशि देने की योजना राज्य सरकार ने 2020 से शुरू की थी राज्य सरकार ने टॉपर्स को नगद राशि देने की योजना 2020 से शुरू की थी। 2020 में हुई 10वीं-12वीं की परीक्षा के टॉपर्स को नगद राशि दी गई थी, लेकिन 2021 के टॉपर्स को यह सम्मान नहीं मिल सका। अब सरकार 2022 के टॉपर्स को सम्मानित करने जा रही है।
इन्हें सरकार करेगी सम्मानित –
जैक 10वीं के टॉपर्स स्टेट टॉपर्स : अभिजीत शर्मा, तनू कुमारी, तानिया शाह, रिया कुमारी, निशा वर्मा, निशू कुमारी
सेकेंड टॉपर : राहुल रंजन तिवारी, श्वेता कुमारी गुप्ता
थर्ड टॉपर : शिवम कुमार, रिना कुमारी, खुशी कुमारी, विशाल कुमार शर्मा, अभिजीत कुमार, मनीषा कुमारी
जैक 12वीं के टॉपर्स आर्ट्स : मानसी शाह (फर्स्ट), रोहित कच्छप (सेकेंड), अंचल (थर्ड)
साइंस : प्रिया कुमारी (फर्स्ट), प्रिया कुमारी (सेकेंड), जूही परवीन (थर्ड)
कॉमर्स : निक्की कुमारी (पहला), श्रेया पांडेय (दूसरा), नूसरत जहां, संजना प्रमाणिक, प्रगति सुसांग (तीसरा स्थान)
आईसीएसई 10वीं के टॉपर्स स्टेट टॉपर : वेद राज, सुलगना बास्के सेकेंड टॉपर : मानव दालमिया, सुरभी थर्ड टॉपर : ऋष्टि सिंह, इसिका गुप्ता, श्रेयोसी नंदी
आईसीएसई 12वीं के टॉपर्स आर्ट्स : आस्था सिंह (फर्स्ट), अपाला (सेकेंड), तुलिका सिंह (थर्ड)
साइंस : स्वास्तिक भद्र और हिमानी दास (फर्स्ट), स्तुति दास (सेकेंड), हर्ष ननरा, सुदिती मंडल, अर्नब शाह, अक्षत राज दुबे (थर्ड)
कॉमर्स : दिव्यांशु मिश्रा, वंशिका (फर्स्ट), खुशी मुंद्रा और अरको मुखोपाध्याय (सेकेंड), पूजा केजरीवाल और वैष्णवी अग्रवाल (थर्ड)
सीबीएसई 10वीं के टॉपर्स स्टेट टॉपर : अथर्व सिंह सेकेंड टॉपर : शाहीन परवीन, श्रेया सुमन, दिव्यांशु गौरव, देवनाश व्रत, आदित्य कुमार शर्मा थर्ड टॉपर : प्रभात नायक, ऋष्टि आनंद, दीक्षा शर्मा
सीबीएसई 12वीं के टॉपर्स आर्ट्स : शकीब अर्सलान (फर्स्ट), हर्ष प्रियम (सेकेंड), आध्या गुप्ता (थर्ड)
साइंस : कशिश अग्रवाल (पहला), आयूष राज, तनिशा अग्रवाल, अक्षय दत्ता (दूसरा), रितिशा रंजन (तीसरा) कॉमर्स : स्मृति गोयल (फर्स्ट), रीत कशेरा (सेकेंड), नेहा भगत (थर्ड)