L19 : राजकीय पॉलिटेक्निक में विज्ञान सप्ताह का आयोजन किया गया और यह आयोजन 28 फरवरी तक होना है । विज्ञान सप्ताह कार्यक्रम में वाद विवाद , संगोष्टी,प्रश्नोत्तरी, मॉडल प्रदर्शनी, परिचर्चा और कबाड संग्रह विषय रखा गया । कॉलेज के विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहें है । विद्यार्थियों ने अपने-अपने मॉडल को दिखाया ।
एक विद्यार्थी ने हइडल पावर प्लांट का सैंपल दिखाया । कॉलेज के शिक्षकों ने भारत के वैज्ञानिकों के जीवनी और देश के प्रति योगदान को विद्यार्थियों के बीच रखा । इसके अलावा ऑटोमेटिक स्तट्रिक लाइट समेत कई मॉडल बच्चों के द्वारा दिखाया गया ।
छत्रों ने कहा ऐसे आयोजन से हम सभी को काफी उर्जा मिलता
प्रदर्शनी में भाग लिए विद्यार्थियों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से हम लोगों को काफी उर्जा मिलता है । अपने अपने मॉडलों पर काम करने के दौरान हमें काफी कुछ सिखनें और अनुभव करने को मिलता हैं । जिससे हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा मिलता है ।