L19 Deoghar : नयी दिल्ली में गुरुवार को 55वीं, नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप की बैठक में उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग व राष्ट्रीय राज़मार्ग मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक हुई बैठक के दौरान भारत सरकार ने देवघर रिंग रोड निर्माण की मंजूरी दे दी है। रिंग रोड को बनाने में 2000 करोड़ लागत आने का अनुमान लगया गया हैं। रिंग रोड को एयरपोर्ट, देवघर एम्स, खोरीपानन होते हुए देवघर-दुमका फोरलेन से जोड़ा जायेगा। इस रोड लम्बाई लगभग 65 किमी होगी। यह रोड एनएच 114 ए सारवां रोड, खोरीपानन के पास एनएच 333 और दुमका रोड में एनएच 114 ए से जुड़ेगी।.