L19/Ranchi : वित्तीय वर्ष 2024 -2025 झारखंड का वार्षिक बजट सीमित संसाधनों को देखते हुए तैयार किया जा रहा है। वित्त विभाग के निर्देश पर राज्य के सभी विभाग बजट प्राक्कलन तैयार करने में जुटे हुए हैं। बजट प्रस्ताव के गठन पर राज्य सरकार की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखकर काम करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है। यह प्रयास होगा कि अधिक से अधिक जीवन और आजीविका की सुरक्षा तथा विकास को देखते हुए बजट तैयार किया जा सके।
विगत वर्षो में प्रारंभ की गयी योजनाओं के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए सम्यक प्रयत्न किए जाये। इस तथ्य का ध्यान रखा जायेगा कि जिन योजनाओं ने अपने लक्ष्योें को प्राप्त कर लिया है, उनके स्थान पर वर्तमान समय में प्रासंगिक योजनाएं प्रस्तावित की जाये जिनसे अधिकतम जनकल्याण का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके तथा समाज के अंतिम कगार पर बैठे व्यक्ति का अधिकतम कल्याण हो सके। वित्त सचिव अजय कुमार सिंह ने सभी विभागों को इस संबंध में स्पष्ट निर्देश दिया है कि बजट प्रस्ताव गठित करते समय मितव्वयिता के सिद्धांत को भी ध्यान में रखा जाये। व्यय प्रस्ताव एफआरबीएम एक्ट में दी गयी सीमाओं के अंतर्गत दिया जायेगा। बजट प्राक्कलन भेजते समय पहले पूरी समीक्षा की जायेगी।
बता दें कि झारखंड विधानसभा का बजट सत्र अगले वर्ष फरवरी-मार्च में होने की संभावना है. बता दें कि वित्तीय वर्ष 2017-18 से राजय के बजट को मुख्य चार वर्गो राजस्व प्राप्तियां, स्थापना व्यय, केंद्रीय सहायता स्कीम, राज्य स्कीम में बांट कर बजट प्राक्कलन तैयार हो रहा है। इसमें चालू योजनाओं के साथ नई योजनाएं भी जोड़ी जाती है।