L19 DESK : देश में फिर एक कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहा है। प्रतिदिन 5-6 हजार लोग संक्रमित हो रहें है । मौत का आकंडे में भी इजाफ हुआ है । इसी बीच राज्य सरकारो की ओर से सख्ती का पालन करने का ऐलान होने लगा है। इसी सप्ताह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंड़ाविया ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों और प्रमुख सचिवो के साथ बैठक करके राज्यो को अलर्ट रहने को कहा है । केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 10 और 11 अप्रैल को देशभर के सभी अस्पतालों में तैयारियों का जायज लेने को लेकर 10 और 11 अप्रैल को मॉक ड्रिल करने का आदेश दिया गया है ।
कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुई हरियाणा, केरल और पुडुचेरी ने मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है । हरियाणा सरकार के मुताबिक, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना जरूरी कर दिया है । सरकार ने आम जनता से अपील करते हुई कहा कि कोरोना रोकथाम के लिए जरूरी नियमों का सख्ती से पालन करें । सरकार ने जिला और पंचयत प्रशासन को इसकी निगरानी करने का निर्देश दिया है।