L19/RANCHI. झारखंड जनरल कैटेगरी के डेढ़ लाख छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। यहां सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति दी जाएगी । इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है और राज्य के 1,47,928 छात्र-छात्राओं का चयन भी कर लिया गया है। इन सभी स्टूडेंट्स को इसी महीने स्कॉलरशिप की राशि दी जाएगी।
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिलों को निर्देश दिया हैं की इस स्पेशल स्कॉलरशिप योजना के तहत पहली से चौथी कक्षा तक 500 रुपये, पांचवी और छठी में पढ़ने वालों छात्रो को 1 हजार, कक्षा 7 से 10 तक के छात्र-छात्राओं को 1500 रुपए और इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स को 23 सौ रुपये दिएजाएँगे। अहम बात यह हैं कि इस स्कॉलरशिप का लाभ केवल राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं को ही मिलेगा।
जानकारी के अनुशार, पहली से 12वीं में पढ़ने वाले सामान्य वर्ग के वैसे छात्र-छात्रा, जिन्हें अन्य कोई छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिला है, उन्हें यह सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति फिनासिअल वर्ष 2022-23 से राज्य सरकार के द्वारा ऑनलाइन एप के माध्यम से दी जाएगी। इसमें अभी समय है।
‘हर व्यक्ति को निभानी होगी अपनी-अपनी जिम्मेदारी‘
छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के लिए पिछले वर्ष की भांति पीएफएमएस-डीबीटी के माध्यम से राशि उपलब्ध करायी जानी है। जेईपीसी की राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने कहा कि सभी जिलों को निर्देश भेजा गया है। जिलावार लक्ष्य के अनुसार छात्र-छात्राओं को कितनी राशि देनी है, इसके आंकड़े पीएफएमएस पोर्टल पर 10 मार्च तक अपलोड किए जाएंगे। जिलों को एक बार में ही आंकड़ों को अपलोड करने को कहा गया है, ताकि समय पर इसे पूरा किया जा सके।