GODDA : गोड्डा के पथरगामा थाना क्षेत्र स्थित गांधीग्राम में महिला पर हुई गोलीबारी मामले का गोड्डा पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि इस वारदात की साजिश महिला के पति ने ही रची थी. मामले में महिला के देवर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
घटना 17 जनवरी की देर शाम की है, जब बंदना कुमारी गोड्डा कोर्ट में बयान देकर अपने भाई के साथ परसा गांव लौट रही थी. इसी दौरान पथरगामा थाना क्षेत्र के गांधीग्राम के पास बाइक सवार अपराधियों ने उस पर गोली चला दी. एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को पकड़ा. उनके पास से देशी कट्टा, दो बाइक व अन्य सामान बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें : एक सप्ताह के अंदर मिलेगी झारखंड के छात्रों को छात्रवृत्ति

पति है जज जिसने रची हत्या की साजिश
पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि महिला के पति, जो सासाराम में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट हैं, उन्होंने दो लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या की साजिश रची थी. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 जनवरी को पथरगामा थाना क्षेत्र के गांधीग्राम में एक महिला के ऊपर गोली चलने की घटना हुई थी. जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी. जिसका इलाज भागलपुर में चल रहा है. इस मामले के उद्भेदन के लिए एक एसआईटी बनाई गई थी. जांच में पता चला कि महिला के पति जो बिहार में मजिस्ट्रेट हैं उनसे तलाक और मेंटेनेंस का केस गोड्डा में चल रहा है. गोड्डा कोर्ट में बयान देकर वह वापस लौट रही थी इसी क्रम में उसके साथ यह वारदात हुई.
इस मामले में 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. श्याम कुमार शाह, सुबोध कुमार शाह और आरिफ. सुबोध, जज साहब का भाई है वहीं आरिफ सुबोध का दोस्त है. तीन और लोगों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : झामुमो के नेतृत्व में 24 जनवरी से ठप्प किया जाएगा कोयला परिवहन-पंकज मिश्रा
