L19 DESK : झारखंड के लोगों के लिए एक और खुशखबरी है. दरअसल, इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में होने वाले परेड में पूर्वी सिंहभूम के पीएमश्री कस्तूरबा गाँधी बालिका विधालय पटमदा की छात्राएं भी अब बैंड का प्रदर्शन करेंगी. जिसके लिए आज 20 जनवरी को सभी छात्राएं दिल्ली के लिए रवाना होंगी.
वहीं, जानकारी के लिए बता दें पटमदा के इस स्कूल के पाइपर बैंड दल ने पिछले साल 22 दिसम्बर को गुवाहाटी में आयोजित जोनल लेवल बैंड प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार जीता था. और यह पहला मौका है जब झारखण्ड की ये छात्राएं दिल्ली के इस कार्यक्रम में बैंड की प्रस्तुति देंगीं. जिसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन और एसपीडी शशि रंजन ने टीम को बधाई दी हैं.