L19/Ranchi : राजधानी के चमचमाते नगर निगम बिल्डिंग में बुधवार की शाम नौवीं कक्षा की एक छात्रा अचेत अवस्था में पायी गयी । इसको लेकर काफी बावेला मचा हुआ है । पुलिस प्रशासन और जिला मुख्यालय के ठीक बगल में इस तरह की घटना ने सबको चौंका दिया है । नगर निगम के चौथे मंजिल में छात्रा मिली थी।
छात्रा की स्थिति को देख कर दुषकर्म की आशंका जतायी जा रही है. शाम चार बज कर 30 मिनट पर निगम से निकल रही महिलाओं की नजर छात्रा पर पड़ी. इस दौरान छात्रा ने गलत होने की जानकारी महिलाओं को दी । इसके बाद तुरंत कोतवाली थाने की पुलिस को सूचना दी गई।
कोतवाली और महिला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली। छात्रा को इलाज के लिए तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया और मेडिकल जांच की प्रक्रिया शुरू की गई। छात्रा पहले मेडिकल जांच कराने के लिए तैयार नहीं थी। इसके बाद महिला थाने की पुलिस का सहयोग लिया गया। पुलिस के प्रयास से छात्रा की मेडिकल जांच कराई गई। तीन डॉक्टरों के बोर्ड ने छात्रा की मेडिकल जांच की, इसके बाद उसका इलाज शुरू हुआ।
डरी-सहमी हुई है छात्रा, परिजनों से भी नहीं कर पा रही बातचीत
अस्पताल से घर जाने के बाद भी छात्रा काफी डरी-सहमी हुई है और परिजनों से ज्यादा कुछ बातचीत नहीं कर पा रही है। घर जाने के बाद से छात्रा गहरे सदमे में है । छात्रा के भाई ने बताया कि 21 मार्च की सुबह लगभग 10 बजे वह घर से निकली थी जिसके बाद वापस नहीं लौटी।
निगम भवन में अचेत हालत में रोती मिली छात्रा के गले में एक निजी स्कूल का आईडी कार्ड टंगा था। ऐसे में वहां पहुंची पुलिस ने जब आईडी कार्ड देखा तो पता चला कि वह खूंटी की रहने वाली है। आईडी कार्ड पर माता-पिता के नाम व पता के अलावा फोन नंबर लिखा हुआ था, जिस पर कॉल किया गया।