मिली जानकारी के मुताबिक, रातू थाना क्षेत्र के गडरी गुडू स्थित कृषक उच्च विद्यालय के ही एक छात्र मनीष का 22 अगस्त को जन्मदिन था। परिजनों से मंजूरी के बाद मनीष के साथ तीनों बर्थडे पार्टी में चली गईं। स्कूल बंक कर घूमने का पता चलने पर शिक्षकों ने मंगलवार दोपहर तीनों को स्कूल बुलाया जहां उन्होंने तीनों छात्राओं को डंडे से बुरी तरह पीटाई की। यह अपमान जब साक्षी से बर्दाश्त नहीं हुआ, तो उसने घर जाकर बुधवार को जहर खा लिया।
हालांकि, स्कूल के सचिव अशोक महतो ने इस आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि मारपीट की बात गलत है। कुछ छात्राएं क्लास बंक करके बाहर घूमने गए थे। आये दिन हो रही घटनाओं को देखते हुए उन्हें स्कूल बुलाकर एक-दो डंडा मारा गया और चेतावनी दी गई थी। मामले के संबंध में सुमन देवी व कमला उराईन ने रातू थाने में स्कूल के सचिव अशोक महतो, प्रधानाध्यापिका सीमा कुमारी, शिक्षक नलिनी रंजन महतो व शिक्षिका मेलसा तिर्की पर केस दर्ज कराया है। इधर, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कल्पना तांती ने घटना पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।