L19 DESK : चाईबासा के जराईकेला से बेहद ही दुखद खबर सामने आई है. IED बम की चपेट में आने से एक मासूम बच्ची की जान चली गई है. मिली जानकारी के अनुसार बच्ची लकड़ी चुनने जंगल गई थी, उसी दौरान बच्ची कै पैर आईईडी पर पड़ गया, जिससे ब्लास्ट हुआ और बच्ची की मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, नक्सलियों की ओर से सुरक्षाबलों के लिए IED बिछाई गई थी. लेकिन उसके चपेट एक बच्ची आ गई. बच्ची जंगल लकड़ी चुनने गई थी. उसी दौरान आईईडी पर पैर पड़ा और ब्लास्ट हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.