L19 DESK : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में मची भगदड़ के बीच झारखंड की एक महिला की मौत की खबर सामने आयी है. मृतका की पहचान पलामू जिले के रेहला थाना क्षेत्र के तोलरा गांव की रहने वाली 60 वर्षीय गायत्री देवी के रूप में हुई है. उनके पति का नाम अमरेश पांडेय है. अब मृतका के शव को पलामू लाया जा रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक, अमरेश पांडेय अपनी पत्नी गायत्री देवी सहित रिश्तेदारों के साथ सोमवार 27 जनवरी को महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज गये थे. सभी लोग मौनी अमावस्या पर अहले सुबह स्नान के लिए मंगलवार 28 जनवरी की रात को संगम तट के किनारे बालू पर ही सो गये थे. इसी बीच देर रात अचानक भगदड़ मची, और उस भगदड़ में गायत्री देवी भीड़ तले दब गयीं, जहां उनकी मौत हो गयी.
इस भगदड़ में गायत्री देवी की बहन तेतरी देवी भी गंभीर रूप से घायल हो गयीं. प्रयागराज के एक अस्पताल में फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. इससे पहले वह काफी देर तक लापता रहीं, हालांकि बाद में उनका पता चल गया.