L19 DESK : आइपीएल 2023 के एक मैच में सोमवार को क्रिकेटर विराट कोहली और पूर्व कप्तान गौतम गंभीर भीड़ गये। दोनों अलग-अलग टीमों के लिए मैच खेल रहे थे। जब लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम बैटिंग कर रही थी, उस दरम्यान रायल चैंलेंजर्स बेंगलुरू की टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी विराट कोहली ने मैच में दो कैच लपके और ग्राउंड से ही कुछ इशारे किये, जो लखनऊ टीम के मेंटर गौतम गंभीर को नागवार गुजरी। दोनों एक दूसरे के सामने आ गए। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी ग्राउंड में पांच मिनट तक दोनों के बीच तीखी नोक-झोंक होती रही। मामला इतना बढ़ गया कि लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल और सीनियर खिलाड़ी अमित मिश्रा को बीच बचाव करना पड़ा।
इसके बाद भी कोहली और गंभीर एक-दूसरे से नाराज दिखे। इससे पहले 2013 में बेंगलुरु भी दोनों में तीखी बहस हुई थी। इस विवाद के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर और रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर आइपीएल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया गया। लखनऊ के गेंदबाज नवीन-उल-हक पर भी मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया। कोहली और नवीन ने अपनी गलती मान ली है। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 18 रन से हरा दिया।