L19 DESL19 DESK : झारखंड के गढ़वा जिले से बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है. दरअसल, जिले के गढ़वा थाना क्षेत्र के उड़सूगी गांव में तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार मरने वालों में दो भाई भी शामिल हैं.
तालाब के किनारे है घर
दरअसल, जिन बच्चों की मृत्यु हुई है, उनका घर तालाब के किनारे ही है. ऐसे में सभी बच्चे तालाब में नहाने गए थे, उसी दौरान यह हादसा हुआ. जिन बच्चों की मृत्यु हुई है उनका उम्र 8 से 15 साल के बीच में है. घटना की जानकारी मिलते ही घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.