
L19 DESK : पूर्व विधायक संजीव सिंह को रिम्स मेडिकल बोर्ड ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें हायर सेंटर अखिल भारतीय आर्युविजज्ञान संस्थान (एम्स) रेफर किया है। संजीव कुमार के मेडिकल बोर्ड में मनोरोग चिकित्सक भी शामिल हैं। उनकी बीमारी को लेकर चिकित्सक ने बताया है कि संजीव सिंह डिप्रेशन और मानसिक रूप से काफी परेशान चल रहे हैं। उन्हें रिपीटेड ब्रेन स्ट्रोक की समस्या है। उन्होंने बताया कि रिम्स में उनकी एमआरआई जांच होनी थी लेकिन मशीन के खराब होने के कारण यह जांच नहीं हो सकी।
कुछ दिनों पहले कोर्ट के आदेश पर धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए धनबाद जेल से रांची रिम्स लाया गया था। वे जेल में अचानक गिर गए थे। जिसके बाद से लगातार उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आ रहा है। उन्हें बार-बार चक्कर आ रहा है जिसके बाद वे बेहोश होकर अचेत अवस्था में चले जा रहे है। इधर, रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया है कि उन्हें रिम्स से एम्स रेफर कर दिया गया है।
