GOMIA : पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने सोमवार को साड़म स्थित अपने आवास पर साड़म बाजार और मड़ाई टोला के लगभग 120 जरूरतमंद लोगों के बीच कड़ाके की ठंड को देखते हुए कंबल वितरण किया. उन्होने सरकार के उदासीन रवैया को देखते हुए अपने निजी मद से लाभुकों को अपने आवास पर बुलाकर ठंड से बचने के लिए कम्बल प्रदान किया, वहीं सभी को पूर्व मंत्री ने मिठाई भी खिलाई.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर से गायब कैरव गांधी हुए बरामद, 13 दिन बाद हुई सुरक्षित वापसी

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार गरीबों के प्रति उदासीन है, जिससे आम लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, श्री सिंह ने इस दौरान कई पत्रकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया. मौके पर उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथा स्तंभ हैं. जिसके बिना लोकतंत्र अधूरा है लेकिन सरकार पत्रकारों के प्रति गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि पत्रकारों के प्रति सरकार अपनी सोच को सकारात्मक बनाते हुए उनके आंशिक आर्थिक स्थिति पर विचार करे.



मौके पर शेखर प्रजापति, राजकुमार यादव, वासुदेव यादव, नरेश यादव, संजय ठाकुर, आकाश कुमार, रोहित यादव, बबलू यादव, सोनू यादव, मोहन मुरारी चौधरी, गुलसरीफ अंसारी, बबलू राम, अमित दे, बलराम पासवान, अशोक राम, धर्मेंद्र भंडारी सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : हाथियों के आतंक पर गोमिया विधायक व मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने लिया संज्ञान
