L19/Desk: झारखंड में हुए अवैध खनन घोटाले और मनी लाउंड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने साहेबगंज के पूर्व उपाधीक्षक यज्ञ नारायण तिवारी को समन कर पूछताछ के लिए बुलाया है । यज्ञ नारायण तिवारी को इडी के क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया है ।
इन पर अवैध खनन घोटाले के मुख्य आरोपी सह मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में सजायाफ्ता कैदी से मिलने का आरोप लगा है । न्यायिक हिरासत के दौरान रिम्स में पंकज मिश्रा से यह मुलाकात हुई थी । जांच एजेंसी को रिम्स में लगे सीसीटीवी फुटेज से यह जानकारी मिली है। वहीं पंकज मिश्रा से मिलने के मामले में 14 फरवरी को जांच एजेंसी ने भारत वार्ता के एडिटर रविंद्र नाथ तिवारी को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।