L19/Jamshedpur : कोल्हान के पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने शुक्रवार को बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर की 132वीं जयंती के मौके पर श्रद्धा सुमन अर्पित की। साकची ओल्ड कोर्ट के पास स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।
इस दौरान पूर्व डीआईजी ने कहा कि आज अगर भारत में सभी समुदाय के लोग भाईचारे के साथ रह रहे हैं, तो यह भारतीय संविधान निर्माता बाबासाहेब की ही देन है। उन्होंने ही अभिव्यक्ति की आजादी की नींव रखी। राष्ट्र निर्माण में बाबा साहब के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। राजीव रंजन ने कहा कि बाबा साहब के सुझाये रास्तों पर चलकर ही राष्ट्र की समृद्धि संभव है।
मौके पर पारसनाथ मिश्रा, अनिल कुमार सिंह, रवि प्रसाद, सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी मदन मोहन सिंह, सरयू पासवान, जितेंद्र ठाकुर, फारुख खान विशेष तौर पर मौजूद थे।