L19/Bokaro : बेरमो के कांग्रेस विधायक अनूप सिंह के द्वारा कांग्रेस के पूर्व सांसद व वर्तमान में इंटक के नेता ददई दुबे के बारे में 7 साल तक मजदूरों का नुकसान करने के बयान पर झारखंड युवा इंटक के महामंत्री व 20 सूत्री सदस्य कन्हैया पांडे ने पलटवार करते हुए हाल ही में हुए रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में बेरमो विधायक जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह की भूमिका संदिग्ध बताते हुए आलाकमान से जांच की मांग कर दी है। इन्होंने कहा कि बेरमो विधायक रामगढ़ उपचुनाव में चुनाव प्रचार के दौरान इतनी बड़ी बड़ी बातें लोगों से कह दी कि लोग आक्रोशित होकर ममता देवी के विरोधी को वोट देकर जीता दिए ।अनूप सिंह के बड़बोले पान के कारण हमारे क्रांतिकारी नेता ममता देवी चुनाव हार गई एक तरफ अनूप सिंह वरीय नेता ददई दुबे पर आरोप लगाते हैं कि वह विपक्ष के साथ मिलकर पार्टी को कमजोर किए हैं।
वही आप दूसरी तरफ देख सकते हैं कि किस तरह से छुप-छुपकर कांग्रेस विधायक अनूप सिंह आसाम में भाजपा के मुख्यमंत्री से मिलते हैं ।और अपने ही ईमानदार विधायकों के ऊपर मामला दर्ज करवाते हैं। आखिर उसका नतीजा क्या हुआ कोर्ट ने जांच के बाद उसे निराधार बता दिया उन्होंने बेरमो चुनाव जीतने के बाद गलत बयान बाजी देकर जो अपना पारंपरिक वोट है उसे भी विपक्ष के साथ मिलकर घसकाने का काम करते हैं इसलिए विधायक जी से सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगा कि आगामी चुनाव में आप पहले अपना सीट को बचाने का काम करें उसके बाद ही इस तरह की बड़ी-बड़ी बातें बोले।
रिपोर्ट :नरेश कुमार