L19 DESK : अम्बा प्रसाद, बड़कागांव की पूर्व विधायक और कांग्रेस नेत्री ने JPSC अध्यक्ष की नियुक्ति का मुद्दा उठाया है. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जल्द जेपीएससी अध्यक्ष नियुक्त करने को लेकर चिट्ठी लिखी है. अपने पत्र में अम्बा प्रसाद ने प्रतियोगिता परीक्षाओं में देरी को देखते हुए जेपीएससी अध्यक्ष और जेपीएससी-जेएसएससी परीक्षाओं का कलेंडर जारी करने की मांग की है.
बहरहाल, बड़कागांव की पूर्व विधायक अम्बा प्रसाद के अलावा भी कई विपक्ष के नेता है जिन्होंने इस पर पहले भी कई बार मांग की है जिसको लेकर कई बार सरकार को जेपीएससी-जेएसएससी वाले मामले पर चुप्पी साधने के वजह से कभी लापरवाह, तो कभी गैर-जिम्मेदार भी बताया गया.
दरअसल लम्बे समय से ही छात्र जेपीएससी अध्यक्ष और जेपीएससी-जेएसएससी परीक्षाओं का कलेंडर जारी करने को लेकर सड़कों पर मांग करते हुए आन्दोलन कर रहे हैं. बावजूद इसके सरकार कि ओर से कोई भी ध्यान नहीं दिया गया है.
जबकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पहले कैबिनेट में इस प्रस्ताव को पास करते हुए यह एलान किया था, कि एक महीने के अन्दर JSSC-JPSC के परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया जायेगा ताकि उसी के अनुसार परीक्षाएं ली जा सकेंगी लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी आज तक परीक्षा कैलेंडर जारी नहीं हो पाया है.
ऐसे में अब 24 फरवरी से झारखंड विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है. सत्र के शुरू होने से पहले अगर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड सरकार अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं करती है तो फिर सदन में उन्हें विपक्ष बुरी तरह से घरेगी. क्यूंकि JPSC अध्यक्ष का यह मुद्दा फिलाहल पूरी तरह से गरमाया हुआ है. अब देखना यह है कि सरकार इस पर क्या सोचती है. फ़िलहाल इन सब पर आपका क्या है आप हमें कम्नेट कर जरूर बताएं ,वहीँ आज के लिए इतना ही फिर मिलते हैं ऐसी कुछ नई खबरों के साथ,,जोहार.