L19/Ranchi : राजधानी राँची के अलबर्ट एक्का चौक पर ब्रिज का निर्माण किया जायेगा। यह राहगीरों की सुविधा के लिए एस्केलेटर वाला फुटओवर ब्रिज बनाया जायेगा। कई बार टेंडर निकालने के बाद पश्चिम बंगाल के अलिपुरद्वार की कंपनी बीआरबीए को जुडको ने फुटओवर ब्रिज बनाने का काम दिया है।
इस ब्रिज को बनने में लगभग पूरा एक साल लग जायेगा जिसकी लागत 18 करोड़ रुपये है। बीआरबीए कंपनी ने जमीन मापी का कार्य शुरू कर दिया है। प्रस्तावित फुटओवर ब्रिज गोलाकार होगा। जो अलबर्ट एक्का की मूर्ति के चारों ओर घूम कर लोगों को सड़क पार करायेगा। राजधानी को जाम मुक्त बनाने के लिए आठ प्रमुख सड़कों पर एस्केलेटर युक्त फुटओवर ब्रिज बनाया जाना प्रस्तावित है। बिरसा चौक, हरमू चौक, बिग बाजार के पास, रोस्पा टावर, अलबर्ट एक्का चौक, किशोरगंज चौक और न्यूक्लियस मॉल के पास फुटओवर ब्रिज प्रस्तावित है।
इन सभी जगहों पर बड़े मार्केट और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स होने की वजह से दिन भर लोगों का आना-जाना लगा रहता है। शहर में एस्केलेटर युक्त फुटओवर ब्रिज बनाने की योजना 2020 में बनी थी। रांची नगर निगम की ओर से अलबर्ट एक्का चौक व बिरसा चौक का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। गुरुवार को अलबर्ट एक्का चौक की बाहरी दीवार को तोड़ दिया गया। यहां नये सिरे से लाइटिंग व रैंप का निर्माण किया जायेगा और बिरसा चौक का सौंदर्यीकरण 15 नवंबर से पहले पूरा हो जायेगा।