L19 DESK : झारखंड के हजारीबाग से नए साल के दिन बेहद ही दुखद घटना सामने आई है. हजारीबाग के चरही थाना क्षेत्र के सरबाहा गांव के पांच युवकों की कुएं में डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद से ही पूरी गांव में मातम पसरा हुआ है. वहीं, मरने वालों में सुंदर करमाली (27 वर्ष), विनय कुमार, पंकज करमाली, सूरज भुइयां (24 वर्ष) और राहुल करमाली (26 वर्ष) शामिल हैं, सभी युवक एक ही गांव के निवासी थे.
बचाने के चक्कर में गई युवकों की जान
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना एक घरेलू विवाद से शुरू था. मृतक सुंदर करमाली और उसकी पत्नी रूपा देवी के बीच बहस हुई, सुंदर ने कुएं में कूदने की धमकी दी और उसने मोटरसाइकिल के साथ उलांग लगा दी. जिसके बाद पत्नी ने आवाज लगाई उसे बचाने गांव के युवक कुएं में कूदे. हालांकि, सुंदर के साथ-साथ उसे बचाने कूदे युवकों की भी मौत हो गई.