
L19/West Singhbhum : जिले से सुरक्षा बलों के द्वारा पांच आईईडी बरामद किया। बरामद के बाद बम निरोधक दस्ते ने उसे निष्क्रिय कर दिया गया। एक बार फिर से नक्सलियों के द्वारा की गयी साजिश नाकाम हो गई। पुलिस अधिकारियों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जंगल में आईईडी बम छिपाकर रखा गया था, लेकिन नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने इन्हें बरामद कर लिया। नक्सल विरोधी अभियान में पुलिसों को लगातार सफलता प्राप्त हो रही है। सुरक्षाकर्मियों को नुकसान पहुचाने के लिए प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियो के द्वारा पांच आईईडी बम को जंगल में छुपाया गया था। ऑपरेशन पर निकली पुलिस ने इसे बरामद कर लिया।
पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा कि तुम्बाहाका गांव के पास वाले जंगल में छिपाकर रखे गए आईईडी बम को पुलिस ने बरामद किया और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही इन्हें निष्क्रिय कर दिया। प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया व अश्विन अपने दस्ता के सदस्यों के साथ कोल्हान वन क्षेत्र में हिंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए घूम रहे हैं। इस गुप्त सूचना के आधार पर जिला पुलिस व सुरक्षा बलों के द्वारा 11 जनवरी से ही टीम का गठन किया गया और लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
