RANCHI : झारखंड में कई वर्षों से लंबित नगर निकाय चुनाव को लेकर स्थिति अब बदलती दिख रही है. झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग, नगर निकाय चुनावों को लेकर राज्य के वरीय अधिकारियों के साथ 8 जनवरी को समीक्षा बैठक करने जा रही है. इस समीक्षा बैठक में राज्य के आला अधिकारी यथा सभी जिलों के डीसी, एसपी, के अलावा गृहसचिव, नगर विकास सचिव, डीजीपी मौजूद रहेंगे. चुनाव की तैयारी, सुरक्षा बलों की तैनाती सहित कई विषयों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : नए साल के पहले दिन बोकारो DC ने वृद्धजनों व दिव्यांग बच्चों संग बिताया समय
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने इस संबंध में बताया कि 8 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की पहली बैठक होगी. इस बैठक में राज्य के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सहित आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. इस बैठक के अलावा भी कई बैठकें की जाएंगी.

झारखंड में निकाय चुनावों की तैयारियां बिल्कुल अंतिम चरण में है. संभावना है कि इसी महीने चुनाव की तारीख की घोषणा की जा सकती है. राज्य निर्वाचन आयोग को जिला स्थित पर की गई तैयारियों के आधार पर ही निर्णय लेना है.
संभावना है कि आयोग 30 मार्च से पहले तक नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया को पूरी कर सकता है.
इसे भी पढ़ें : झारखण्ड के चार प्रमंडलों में खोले जायेंगे आधुनिक स्पोर्ट्स साइंस सेंटर
