GODDA : ललमटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ईसीएल परियोजना के ललघुटवा डम्प साइड में मशीन (डोजर) पर फायरिंग एवं आगजनी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से हथियार सहित कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. घटना 27 दिसंबर 2025 की है, जब दहशत फैलाने के उद्देश्य से अपराधियों द्वारा डोजर मशीन पर फायरिंग व आगजनी की गई थी.
इसे भी पढ़ें : LOKTANTRA19 IMPACT : पत्रकार के साथ बदसलूकी करने वाले दुमका का हंसडीहा थानेदार सस्पेंड
इस संबंध में ललमटिया थाना में कांड संख्या 94/25 दिनांक 29 दिसंबर 2025 के तहत मामला दर्ज किया गया था. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, गोड्डा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महागामा के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन किया गया. एसआईटी टीम ने मानवीय आसूचना एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कार्रवाई करते हुए ललघुटवा निवासी मो. आरिफ (20 वर्ष) पिता जमाल अंसारी तथा बड़ा भोड़ाय निवासी मो. इम्तियाज अंसारी (13 वर्ष) पिता मो. यासिन अंसारी को गिरफ्तार किया.
पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो देशी कट्टा, एक खोखा, गोली का अग्र भाग (पिलेट), दो मोबाइल फोन तथा बिना निबंधन की पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को विधिवत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं पुलिस द्वारा इस कांड में अन्य संभावित आरोपियों की संलिप्तता की भी गहन जांच की जा रही है. इस छापामारी अभियान में पुलिस निरीक्षक बोआरीजोर प्रभाग, ललमटिया थाना प्रभारी पु.अ.नि. रौशन कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : हेमंत सोरेन आज दे रहे हैं नव वर्ष का उपहार, हजारों अभ्यर्थियों को बांटेंगे नियुक्ति पत्र
