L19/Ranchi : दिवाली एक ऐसा त्योहार है जिसमें पटाखों की खूब बिक्री होती है। जिसे लेकर पटाखों से पूरा बाजार सज गया है। सभी ओर रंग बिरंगे पटाखे दखने को मिल रहे है। पर्यावरण की सुरक्षा को देखते हुए पटाखा कंपनियों ने बाजार में नॉन पॉल्यूशन वाले पटाखों की रेंज पेश की है। लोग भी ऐसे ही पटाखे पसंद कर रहे हैं। बाजार में सभी वर्ग के लिए पटाखों की पूरी रेंज है।
लोगों को अधिक परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिए फैमिली पैक पटाखे से लेकर हर प्रकार के पटाखे मिल रहे हैं। बाजार में विभिनं प्रकार के पटाखे उपलब्ध हैं। जिसमें कलर कोटी अनार, कलर स्मोक, रोलर कॉस्टर से लेकर मल्टी शॉट की पूरी रेंज उपलब्ध है। साथ ही बाजार में हेलीकॉप्टर, पॉप पॉप पेंसिल, फायर बर्ड, कलर बटरफ्लाई, मैट्रिक्स पेंसिल आदि उपलब्ध है। बच्चों के लिए छोटे अनार, चिटपुट, चकरी आदि की बिक्री हो रही है।
बाजार में 30, 60, 100 और 120 शॉर्ट के पटाखे मिल रहे हैं। जिसकी कीमत 650 रुपये से लेकर 2,600 रुपये तक है। बाजार में 10,000 वाला कलर चटाई भी है। एक बार इसमें आग लगाने पर यह लगातार कुछ देर तक बजेगा, जिसकी कीमत 5,500 रुपये है। बाजार में कोरनेशन, अनिल आनंदा, बालाजी, चंदामामा से लेकर कई कंपनियों के पटाखे उपलब्ध हैं। सभी पटाखे शिवकाशी से मंगाये गये हैं। हेलीकॉप्टर, पॉप पॉप पेंसिल, फायर बर्ड से लेकर कलर बटरफ्लाई पटाखों की बिक्री हो रही है।
पटाखे कीमत
- कलर बटरफ्लाई 234
- मैट्रिक्स पेंसिल 300
- फायर बर्ड 278
- हेलीकॉप्टर 178
- कलर कोटी अनार 250-500
- कलर स्मोक 450
- रोलर कॉस्टर 1000-1100
- मल्टी शॉट 650-2600