दमकल की तीन गाड़ियां पहुंची, पर परिस्थिति आग बुझाने के अनुकूल नहीं
L19 DESK : शहर के सबसे प्रतिष्ठित सरकारी स्कूल जिला स्कूल में वृहस्पतिवार को आग लग गयी। अगलगी की घटना फर्स्ट फ्लोर में लगी है। राजधानी के सबसे पुराने सरकारी स्कूल में लगी आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है। स्कूल परिसर में अगलगी की घटना पर काबू पाने की कोई सुविधा नहीं थी। हालांकि अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियां स्कूल परिसर में पहुंच गयी हैं। पर काफी लंबी पाइप की वजह से पानी नहीं छिड़का जा रहा है। पुराने परिसर होने की वजह से दमकल की टीम वहां नहीं पहुंच पा रही है। स्कूल को हाल ही में मॉडल स्कूल का दर्जा दिया गया था। स्कूल में बनवाये गये फाल्स सीलिंग जलने से गिर रहे हैं। जिला स्कूल परिसर में लगी आग तेजी से फैल रही है और आग के दायरे में स्कूल के बेंच-डेस्क, सभी तरह के इलेक्ट्रोनिक उपकरण आ गये हैं। राहत की बात यह है कि जब आग लगी, उसके बाद फैलते धुंए को देख कर विद्यालय आये शिक्षकों ने बच्चों को बाहर निकाला। बच्चों को सुरक्षित तो निकाल लिया गया, पर तेजी से फैलती आग को रोकने की दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है।