Bokaro : झारखंड में टाईगर के नाम चर्चित डुमरी विधायक जयराम महतो पर जिले के चंद्रपुरा थाने में CCL के सुरक्षा पदाधिकारी सुरेश कुमार सिंह द्वारा FIR दर्ज कराया गया है। सिंह ने जयराम महतो औऱ उनके कार्यकर्ताओं पर सरकारी काम में बाधा डालने, अवैध रुप से क्वाटर में कब्जा तथा क्वाटर में रखे गए सामान की चोरी करने का आरोप भी लगाया है।
सुरेश ने FIR मे लिखा है कि 25 दिसंबर की शाम लगभग 5:30 बजे उनको यह जानकारी प्राप्त हुई कि मकोली स्थित क्वाटर में हल्ला करते हुए कुछ अज्ञात युवकों की भीड़ पहुंची। वहां पहुंचने पर देखा कि युवकों ने क्वाटर में पूर्व से रह रहे प्रशिक्षित पदाधिकारी का सामान हटाते हुए उन्हें जबरदस्ती आवास से भगा रहे हैं। मेरे द्वारा CCL के कई पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। क्वाटर के अंदर 25 से 30 अज्ञात युवक जाकर हल्ला-गुल्ला कर रहे थे। वहीं क्वाटर में रह रहे प्रशिक्षण पदाधिकारी काफी डरे हुए थे।
युवकों की बातचीत से पता चला कि सभी लोग JLKM पार्टी के कार्यकर्ता हैं तथा डुमरी विधायक के आदेश पर यह सब कर रहे हैं। इन सब की जानकारी स्थानीय पुलिस और CCL प्रबंधक को दी गई है। जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंच कर मकोली पुलिस ने युवकों समझाने का प्रयास किया लेकिन वो लोग नहीं माने। फिर मौके पर चंद्रपुरा, नावाडीह, गांधीनगर, बोकारो, झरिया ओपी थाने की पुलिस पहुंची। युवकों की बदत्तमीजी लगातार बढ़ती जा रही थी।
उपद्रव कर रहे है युवकों को समझाया जा रहा था तभी रात के 2 बजे डुमरी विधायक जयराम महतो मौके पर पहुंचकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बदतमीजी करने लगे। सरकारी कार्य में बाधा डालने का भी प्रयास विधायक के द्वारा किया गया। जयराम और कुछ युवकों के नाम के साथ साथ 30-40 अज्ञात लोगों पर कार्रवाई का अनुरोध किया गया है।