L19/सरायकेला खरसावां : राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में होली पर्व की धूम है. होली के त्योहार में इस बार बर्ड फ्लू ने खलल तो डाल ही दिया है, उधर शराब की कीमतें भी ग्राहकों को रूला रही हैं। दो दिनों से लगातार जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो और अन्य जगहों पर होली के मौके पर अवैध शराब खपाने की जुगत में उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई की है।
उधर, सरायकेला-खरसांवां जिले के कपाली थाना में प्लेसमेंट कंपनी ए2जेड के संयोजक उज्जवल झा और रांची के शराब माफिया अमित तलेजा पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। यह प्राथमिकी उत्पाद विभाग की टीम ने एक सप्ताह पहले कराया है। एक्साइज दरोगा निर्भय सिन्हा ने “लोकतंत्र 19” को बताया कि अभी भी सरायकेला-खरसांवां में उज्जवल झा ए2जेड के संयोजक के रूप में काम कर रहे हैं। उन पर विदेशी शराब के सभी ब्रांडों पर 10 रुपये से 30 रुपये अधिक लिये जाने की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इसमें उज्जवल झा का साथ अमित तलेजा दे रहे थे।
उत्पाद दारोगा निर्भय सिन्हा के अनुसार जल्द ही उज्जवल झा और अमित तलेजा को गिरफ्तार करने के लिए वारंट भी निर्गत कर दिया जायेगा। बताते चलें की बिहार में अवैध शराब की बिक्री मामले में पूर्व में भी उज्जवल झा का नाम आ चुका है।उज्जवल झा ने पटना और टाटीसिलवे थाने में पैसे के बल पर मामले को दबा रखा है। अब ए2 जेड इंफ्रास्ट्रक्चर के संयोजक के रूप में उज्जवल झा पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। इस मामले पर अरोपी बनाये गये उज्जवल झा का कहला है कि जिस FIR की बातें सामने आ रही है वो सही नहीं है क्योंकि मैंने दो महीने पहले ही A2Z कंपनी छोड़ दिया है। कपाली, रुगड़ी और आदित्यपुर के दुकानों में अमित तलेजा और गुड्डु यादव नामक व्यक्ति गये थे और वहां के दुकानदारों से अधिक मुल्य पर शराब बेचने का निर्देश दे रहे थे। जिसका CCTV फुटेज उत्पाद आयुक्त और अन्य संबंधित अधिकारियों को भेजा गया है। जिसपर स्पष्टीकरण की मांग की गई है।
डेढ़ महीने से अमित तलेजा बन गया है शराब का अवैध डीलर
अमित तलेजा पिछले एक माह से कई प्लेसमेंट एजेंसियों के साथ सट कर अरुणाचल प्रदेश, चंडिगढ़, पश्चिम बंगाल तथा अन्य प्रातों के महंगी शराब को अवैध तरीके से रांची के सभी शॉप, राज्य भर के बार में खपाने के धंधे में लगे हैं। अमित तलेजा का राजधानी रांची के लालपुर के पास डोज नामक का शराब का बड़ा स्टोर है। इनका रांची के तुपुदाना औद्योगिक परिसर में भोकाल नाम के ब्रांड का देशी शराब का ब्लेंडिंग यूनिट भी है, जो कई वर्षों से बंद पड़ा है।
अब अमित तलेजा उत्पाद विभाग के कुछ अधिकारियों की शह पर ब्लैक लेबल, शिवास, ब्लू लेबल, ब्लैक डॉग, जानी वाकर समेत अन्य कंपनियों के ड्यूटी फ्री माल को रांची समेत पूरे राज्य में अवैध तरीके से सप्लाई कर रहे हैं। इनका दो नंबर का ह्वीस्की बाहर से बिना कोई कागजी दस्तावेज के झारखंड आता है और यहां आराम से उसे बेचा जा रहा है, वह भी मनमानी कीमतों पर।
सूत्रों का कहना है कि अमित तलेजा की बंद पड़ी फैक्टरी में बाहर से आ रहे अवैध शराब की रीफिलिंग कर उसकी पैकिंग की जाती है। इसके लिए स्थानीय थाने से लेकर उत्पाद विभाग तक में सेटिंग की गयी है। वैसे भी इनकी पहुंच कई रसूखदारों तक भी है।