L19 DESK : वीमेंस हॉकी इंडिया लीग का फाइनल मुकाबला आज यानी 26 जनवरी को रांची के मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह हॉकी स्टेडियम में होगा. फाइनल मुकाबला सूरमा हॉकी क्लब और ओडिशा वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा.
आपको बता दें कि फाइनल मुकाबले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) मुख्य अतिथि होंगे. वहीं, फाइनल मैच शाम 6 बजे से शुरु होगा और इसके लिए शाम चार बजे से ही दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री मिलेगी.
दरअसल, सूरमा हॉकी क्लब ने इस लीग में 6 मैचों में से चार मैच जीतकर 13 अंकों के साथ पॉइंट टेबल के टॉप पर है. इसके अलावा ओडिशा वॉरियर्स की टीम 11 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. सूरमा की टीम गोल करने में भी 15 गोल के साथ टॉप पर है. इधर, ओडिसा वॉरियर्स की मजबूत डिफेंस को पार करना सूरमा के लिए चुनौती है.
दर्शकों को फ्री में मिलेगी एंट्री
फाइनल मुकाबला, जो भी दर्शक ग्राउंड में जाकर देखना चाहते हैं वो यह मुकाबला फ्री में देख सकते हैं. मैच का आनंद लेने के लिए किसी तरह का कोई शुल्क लोगों को नहीं देना होगा.