L19/Dumka : दुमका पाकुड़ मुख्यमार्ग पर काठीकुंड थाना क्षेत्र के नयाडीह पेट्रोल पंप के समीप दो हाईवा के बीच आपस में भीषण टक्कर होने से एक खलासी की मौत मौके पर ही हो गई जबकि एक खलासी और चालक कैबिन में फंस गया। गैस कटर से काटकर खलासी और चालक को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए दुमका के फुलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि दोनों हाईवा अमड़ापाड़ा के आलूवेड़ा से कोयला लोड कर दुमका के रेंक प्वाइंट में पहुंचाने का काम करता था । एक हाईवा कोयला रेंक प्वाइंट से कोयला खाली कर अमड़ापाड़ा जा रहा था जबकि दुसरा हाईवा कोयला लेकर दुमका रेंक प्वाइंट आ रहा था इसी बीच दोनों की आमने सामने भीषण टक्कर हो गई ।
घटना की जानकारी मिलते ही शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन व जिला परिषद अध्यक्ष जायेस बेसरा तथा काठीकुंड थाना की पुलिस मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम किया
बताते चलें कि दुमका में जब से कोयला रेंक प्वाइंट बना है दुमका पाकुड़ मुख्यमार्ग पर दुर्घटना में काफी वृद्धि हो गई है । इस संबंध में स्थानीय विधायक नलीन सोरेन ने कहा कि कोयला ढुलाई के लिए अलग से मार्ग बनना चाहिए या जगह जगह स्पीड ब्रेकर बनाने की जरुरत है ।
रिपोर्ट- बिनोद त्रिवेदी, दुमका