RANCHI : रांची में गुलगुलिया गैंग का खौफनाक चेहरा एक बार फिर सामने आया है. जगन्नाथपुर इलाके से अगवा किए गए मासूम अंश और अंशिका की बरामदगी के बाद पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जांच में पता चला कि यह गैंग बच्चों और बच्चियों को अगवा कर उन्हें शहर और ग्रामीण इलाकों के हाट-बाजारों में पॉकेटमारी के लिए इस्तेमाल करता है. गैंग बच्चों को डेढ़ से दो महीने तक चोरी की बाकायदा ट्रेनिंग देता है, फिर रोजाना बाजार में छोड़कर शाम को वापस ले जाता है. चोरी के बदले बच्चों को सौ से लेकर हजार रुपये तक दिए जाते हैं, उसी रकम से उनका खाना-खर्च चलाया जाता है. पुलिस के मुताबिक रांची समेत पूरे झारखंड में सौ से ज्यादा बच्चियों को इस गैंग ने अपने जाल में फंसा रखा है. गुलगुलिया गिरोह जरूरत के हिसाब से आपस में जुड़ता है और बड़े साप्ताहिक बाजार इनके हॉटस्पॉट हैं. पुलिस ने इस मामले में अब तक 15 आरोपियों को जेल भेज दिया है और 50 से ज्यादा महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. एसएसपी रांची ने साफ कहा है कि गैंग के बाकी गुर्गों और उनकी अवैध संपत्तियों तक पुलिस जल्द पहुंचेगी .
