L19 DESK : रांची के रातू थाना क्षेत्र का एक परिवार महाकुंभ गया था उसी दौरान उनके घर में चोरी हो गई. दरअसल, रातू थाना क्षेत्र के रहने वाले सत्येंद्र कुमार बीते 26 जनवरी को ही घर से महाकुंभ जाने के लिए निकले थे. जब वो महाकुंभ जा रहे थे तब उन्होंने सुरक्षा के नजरिए से घर की एक चाभी नौकरानी रीता को दे दिया. ताकि वो कभी-कभी घर जाकर देख लिया करे. इसके अलावा सत्येंद्र के घर में कैमरा भी लगा हुआ था.
मोबाइल से ही करते थे घर की निगरानी
दरअसल, सत्येंद्र कुमार अपने मोबाइल से घर की निगरानी कैमरे जरिए भी करते रहते थे. लेकिन जब 28 जनवरी को सत्येंद्र मोबाइल से कैमरा की मदद से घर को देखने का प्रयास किए तो कैमरा कनेक्ट नहीं हुआ. जिसके बाद उन्होंने नौकरानी को फोन किया तो उससे भी बात नहीं हुई. जिसके एक दिन बाद यानी 29 जनवरी को सत्येंद्र को फोन आता है कि उनका घर का ताला और कैमरा टूटा हुआ है. सूचना मिलने के बाद सत्येंद्र ने नौकरानी को फोन कर घर जाने बोला तो सही में ताला टूटा हुआ था.
महाकुंभ से फिर सत्येंद्र कुमार रांची पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने घर की छानबीन की तो पता चला कि घर से दो लाख रुपए और कई जेवरात गायब है. सत्येंद्र के बयान के आधार पर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.